कुंदरकी सीट से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने क िया वीडियो वायरल वीडियो वायरल कर सपा प्रत्याशी ने पुलिस पर लगा ए गंभीर आरोप सपा प्रत्याशी का आरोप है कि उनके लोगों को वोट. ड ालने से रोका जा रहा है
मुरादाबाद. ” ” “
” इस उपचुनाव में तरह-तरह के प्रलोभन दिए जा रहे है ं. अब तक चुनाव आयोग और सरकारों द्वारा यह प्रचार ह ोता था कि ज्यादा से ज्यादा वोट डालें, लेकिन इस स रकार में उल्टा हो रहा है. इसमें यह हो रहा है कि वोट न डालें। सपा प्रत्याशी ने कहा कि पूरा पुलिस प्रशासन लग ा हुआ है कि वोट को कैसे रोका जाए. “
पुलिस पर साजिश रचने का आरोप
हाजी रिजवान का आरोप है कि पुलिस द्वारा लोगों क ो प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें हड़काया जा रहा है. लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. लोकतंत्र में तो हर आदमी को अपने मताधिकार करने का हक है, लेकिन यह अंधी सरकार इस तरह का रच रही है कि वोट न डालें. ऐसा अनर्थ हमारे क्षेत्र में देखने को मिल रहा ह ै, जो किसी ने आजतक देखा नहीं होगा। सपा प्रत्याशी ने कहा कि इंस्पेक्टर मैनाठेर, इंसपेक्टर कुंदरकी, इंस्पेक्टर पाकबड़ा और इंस्पेक्टर मूंढापांडे जिस तरह का उत्पीड़न जनता के साथ कर रही है, उन पर फर्जी मुक़दमें लगाने को कह रही है, मेरा क्षेत्र की जनता से अपील है कि इनके बहकावे में आने की जरूरत नहीं है.
Stichworte: Versammlung durch Wahl, Samajwadi-Party
ERSTVERÖFFENTLICHT: 29. Oktober 2024, 06:49 IST