” महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, भगवानगंज अजमे र की साइंस टीचर निमिषा रानी ने सही से कॉपी चेक Es ist nicht einfach, es zu tun. यह मामला तब सामने आया जब कुछ मेधावी छात्रों को. Das ist nicht alles ्त हुए.
दरअसल, राजस्थान के बारां जिले के तीन छात्रों न बोर्ड में अपनी आंसरशीट्स को लेकर शिकायत. दर्ज करवाई थी. जब बोर्ड ने उनकी आंसरशीट्स डाउनलोड की तो पाया कि छात्रों की कॉपियां जांची ही नहीं गई थीं. बोर्ड ने इस गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए तुर ंत तीनों कॉपियां रीचेक करने का आदेश दिया. Ich habe es nicht geschafft ्तर पुस्तिका में किसी भी प्रश्न का मूल्यांकन हीं किया गया था. “
” मामला सामने आने के बाद राजस्थान के शिक्षा मंत विभागीय जांच की गई. साथ ही टीचर निमिषा को तत्काल प्रभाव से निलंबि त कर दिया गया है.
निलंबन काल में इनका मुख्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भेभेूंदा, ब्लॉक भेभेभेा, जिला नागौ हेगहेगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह बहुत गंभ ीर मामला है. बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी स्तर पर खिलवाड ़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. भविष्य में भी इस तरह की गंभीर लापरवाही करने वा लों को बक्शा नहीं जाएगा.