न्यूज़ की वीडियो को सब्सक्राइब करे
Israel-Iran-Krieg: इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह (Israel-Hisbollah-Krieg) क े शीर्ष कमांडर अहमद जफर मटूक को मार गिराया है। इजरायली सेना IDF का दावा है कि उसने एयर स्ट्राइक में पहले हिजबुल्लाह के बिंट जेबिल जोन के कमांडर अहमद जफर मटूक (Ahmad Jafar Matuk) को मार गिराया और फिर 24 घंटे के भीतर ही उसकी जगह लेने वाले शख्स को भी ढेर कर दिया। IDF ने बताया कि लेबनान के सीमावर्ती गांव बिंट जेबिल के प्रभारी हिजबुल्लाह कमांडर (Hezbollah Israel War) अहमद जफर मटूक लड़ाकू विमानों के हमले में मारा गया। टाइम्स ऑफ इजरायल (Benjamin Netanyahu) की रिपोर्ट के मुताबिक IDF ने कहा कि एक दिन बाद मटूक के स्थान पर आए शख्स और क्षेत्र में हिजबुल्लाह के तोपखाने फोर्स के कमांडर को एक अलग एयर स्ट्राइक में मार गिराया गया। ”