चित्रकूट में दीये की खरीदी की
दरअसल, सीएम मोहन यादव रविवार की सुबह चित्रकूट में थे। चित्रकूट दौरे पर मोहन यादव के साथ उनकी पत्नी भ ी थी। इस दौरान पूजन के लिए सीएम मोहन यादव ने लोकल. दुक ान से जाकर खरीदी की है। इस दौरान उन्होंने दीया की खरीद की है। साथ ही अन्य चीजों की खरीदी की है। इसके साथ ही सीएम ने पेमेंट भी ऑनलाइन किया है।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम देसी चीजों के साथ-स ाथ कैशलेस पेमेंट को भी बढ़ावा दे रहे हैं। इससे लोकल लोगों को व्यापार में बढ़ावा मिलेगा।
इंदौर में खरीदी शॉल
इसके साथ ही मोहन यादव ‘वोकल फॉर लोकल’ को. प्रोत्स Es ist nicht einfach ड़े खरीदें। यहां भी सीएम ने खुद से ही पेमेंट किया है। सीएम को स्टॉल पर देखकर विक्रेताओं के चेहरे पर खुशी दिखी है। साथ ही उनके प्रोडक्ट को बढ़ावा भी मिलेगा। ग्राहकों के लिए शुद्धता की भी गारंटी होगी।
” वे स्वयं भी स्थानीय स्तर पर तैयार सामग्री को ख रीद कर छोटे व्यवसाइयों का मनोबल बढ़ा रहे हैं।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों Ich habe es nicht geschafft ते हैं। इन उत्पादों की बिक्री स्थानीय बाजारों में. होत ी है। ऐसे में इनके व्यापार को रफ्तार मिले, इसके लिए. स ीएम ने लोगों से अपील की है। साथ ही बिजनेस बढ़ेगा तो लोग स्वरोजगार की तरफ भ बढ़ेंगे।